अगर आप भी कंगाली की स्थिति में लोन लेना चाहते हैं और सरकारी लोन ऐप खोज रहे हैं तो आज इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले हैं भारत सरकार द्वारा जारी की गई Government Loan Apps के बारे में, जिन्हें आप आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम दस्तावेज में घर बैठे लोन को अप्लाई कर सकते हैं।
लोन ऐप क्या है?
आपने बैंक से लोन लेना तो सुना ही होगा, लोन ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों विधियों के माध्यम से लिया जा सकता है। ऑनलाइन में लोन लेने के दो तरीके होते हैं, पहला वेबसाइट के माध्यम से, एवं दूसरा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से। इन दोनों तरीकों से आप पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, एवं कार लोन जैसे अन्य लोन को घर बैठे ले सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए लोन ऐप्स का उपयोग किया जाता है, जिसे लोन ऐप कहते हैं।
Sarkari Loan Apps
यदि आप भी भारतीय सरकारी लोन ऐप खोज रहे हैं तो भारत में ऐसी कई लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जो सरकारी बैंकों द्वारा जारी की गई है।
Loan App Name | Loan Amount |
---|---|
PM SVANidhi | Up to Rs. 10,000 |
Mudra Loan App | Rs. 50,000 – Rs. 20 lakh |
Stand Up India | Rs. 10 lakh – Rs. 1 cr. |
PSB Loans in 59 Minutes | Rs. 1 lakh – Rs. 5 cr. |
National Small Industries Corporation (NSIC) | Rs. 50,000 – Rs. 2 cr. |
PM SVANidhi

PM SVANidhi भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को ₹10000 तक का ऋण मिलता है, हालांकि यह सिर्फ स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उपलब्ध एक सरकारी लोन है जो स्वनिधि योजना के अंतर्गत “PM SVANidhi” नाम से शुरू की गई है। यह सरकारी लोन एप 12 महीने के लिए ₹10000 तक का लोन देती हैं।
Mudra Loan

यह एक सरकारी मुद्रा योजना है जिसमें छोटे व्यवसायों (small businesses) और उद्यमियों (entrepreneurs) को ऋण प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना में ऋण लेने के लिए गूगल स्टोर पर ”Mudra Loan” नाम से एक मोबाइल ऐप उपलब्ध है। यह एक सरकारी मोबाइल लोन एप है, जिसमें आपको ₹50,000 से लेकर ₹20 lakh तक का लोन प्रदान किया जाता है। मुद्रा लोन ऐप की सहायता से आप आसानी से अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
STAND-UP-INDIA

स्टैंड-अप इंडिया: यह महिलाओं और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों (entrepreneurs) को लोन प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। स्टैंड-अप इंडिया योजना में “स्टैंड-अप इंडिया” नामक एक ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
PSB Loans in 59 Minutes

यह एक सरकारी लोन एप है जो MSME (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) को उनकी व्यावसायिक जरूरतों के लिए लोन प्रदान करता है। PSB Loans in 59 Minutes मैं आप 1 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपए तक का लोन 15 साल की अवधि के लिए दिया जाता है। सरकार के इस लोन से आप 59 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
National Small Industries Corporation (NSIC)

यह भी एक सरकारी लोन हैं जो MSME को आवश्यकतानुसार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ₹50000 से ₹2 crore रुपए का लोन 5 साल के लिए प्रदान करती हैं। जिसका मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। दोस्तों, आप NSIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अधिक जानकारी ले सकते हैं।
बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास निर्मल लिखित दस्तावेज होना जरूरी है,
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- 3 या 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
यह सामान्य दस्तावेज हैं जो किसी भी बैंक में लोन अप्लाई करते समय होना आवश्यक है इसके अलावा भी कई दस्तावेज मांगे जा सकते हैं, कृपया लोन लेने से पहले बैंक के दिशा निर्देश अनुसार नियमों का पालन करें।
दोस्तों, कई लोग मुझसे जब पूछते हैं कि बिना ब्याज के लोन देने वाली बैंक कौन सी है? तब मेरा जवाब उनसे यही होता है है कि पारंपरिक बैंकों से बिना ब्याज पर ऋण लेना बहुत मुश्किल है यह संभव नहीं परंतु बिना ब्याज के लोन आप कई संगठनों से ले सकते हैं। ऐसे संगठन जो सरकार द्वारा समर्थित होते हैं उनसे आप बिना ब्याज के लोन आसानी से ले सकते हैं यह बैंक गरीब लोगों एवं छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित किए जाते हैं।
नीचे दिए गए बैंकों से आप बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं क्योंकि यह बैंक सरकार द्वारा समर्थित होते हैं,
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- सिटीबैंक (City Bank)
- हाउसिंग फाइनेंस बैंक (Housing Finance Bank)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India – SBI)
दोस्तों, आप इन बैंकों के अलावा भी स्वयंसेवी संगठनों से बिना ब्याज पर लोन ले सकते हैं जिनका उद्देश्य भी गरीब एवं छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है। आइए जानते हैं वह कौन से संगठन है जो बिना ब्याज के ऋण प्रदान करते हैं।
स्वयंसेवी संगठन
- ग्रामीण बैंक
- भारतीय ग्रामीण विकास बैंक
- ग्रामीण विकास विथ निगम
- महिला एवं बाल विकास संगठन
अंत में …
जैसा कि हम जानते हैं भारत में Pradhan Mantri Yojana के तहत ऐसी कई योजनाओं को लागू कि गई है, जिनके माध्यम से आप वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं जैसे, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana), प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Jan Dhan Yojana), प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय राहत निधि आदि।
इन पाँच मोबाइल लोन एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से लोन ले सकते हैं, हालांकि इसके अलावा भी भारत में कई निजी लोन एप्लीकेशन उपलब्ध है जैसे, CASHe, KreditBee, MoneyTap आदि। आप इनमें से किसी भी लोन ऐप से Personal loan apply कर सकते हैं। परंतु कई लोग अपने मोबाइल नंबर से लोन लेना चाहते हैं और कई आधार कार्ड से लोन लेने के लिए खोजते हैं इस आर्टिकल में हम आपको लोन लेने की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में समझाने वाले हैं फिर चाहे वह आधार कार्ड से हो या आपके मोबाइल नंबर से हम इन सभी विषयों पर संक्षिप्त में विवरण देंगे।
भारत की 5 सबसे बेहतरीन लोन ऐप्स कौन-सी है?
सरकारी लोन एप्लीकेशन के अलावा कई मोबाइल एप्लीकेशन दावा करते हैं कि आप घर बैठे 5 मिनट में ₹10000 से ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 5 लोन ऐप कौन से हैं।
- मनी व्यू (MoneyView Loan App)
- क्रेडिटबी (KreditBee Personal Loan App)
- नावी (Navi Loans & Mutual funds)
- एमपॉकेट (mPokket instant loan app)
- ब्रांच (Branch – Personal Cash Loan App)
यदि आप बेरोजगार हैं और मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो आप प्रधानमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ ले सकते हैं यह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसमें आपको ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 प्रतिमाह दिया जाता है।
If you need a loan urgently then you must try NBFC’s registered short terms loan apps that provides instantly loan approval with less documents like Aadhaar and pan card.
कृपया ध्यान दें: इस लेख में दिए गए लोन एप्लीकेशंस के सूची केवल जानकारी देने के माध्यम से लिखी गई है, कृपया किसी भी वित्तीय लेनदेन को करने से पहले उनके दिशानिर्देश एवं नियमों को जांच कर ही करें।
1 thought on “Sarkari Loan App से लोन कैसे लें? – Top 5 Government loan apps in india”