KreditBee App से घर बैठे लोन कैसे ले? Apply Personal Loan Online

KreditBee Personal Loan : क्रेडिटबी एक लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम चार प्रकार के लोन ले सकते हैं इसके माध्यम से आप 1000 से लेकर ₹50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसे आप 3 महीने से लेकर 36 महीने तक रीपेमेंट कर सकते हैं जिसका इंटरेस्ट रेट भी को है जिसे आसानी से बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है। आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे KreditBee Loan app review और जानेंगे इसके महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में जानेंगे इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़े।

दोस्तों, मैं आपको बताना चाहूंगा कि क्रेडिट बी पर आप चार प्रकार के लोन ले सकते हैं। इनमें Flexi Personal Loan, Personal Loan for Salaried, Business Loan और Personal Loan for Self-Employed भी शामिल है जो ₹1000 से लेकर ₹80000 तक के लिए उपलब्ध है। इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है। इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं और इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

KreditBee Loan App details

Name of ApplicationKreditBee 
Type of ApplicationPersonal Loan & Online Credit Platform
Loan upto₹ 1,000 to ₹ 5 Lakhs
Billing duration30 days
Interest rates28 – 36% p. a.
RBI approved NBFCYes
Loan type4
Total Borrowers 90 Lakhs

KreditBee Personal Loan for Salaried

सैलरी लोन जो आप ले सकते हैं वह कम से कम ₹10000 और अधिकतम ₹5 लाख तक का हो सकता है। लोन वापस करने का समय 7 महीने से लेकर 36 महीने तक होता है। इस लोन को लेने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी प्रूफ की आवश्यकता होती है। यदि आप यह लोन लेना चाहते हैं, तो ये डॉक्यूमेंट्स आवश्यक हैं।

KreditBee Charges And Fees

Processing FeeRs.360 (including gst)
Annual Percentage Rate (APR) Charges37.19%
Cooling-off Period3 days
Late Fees / Loan EMI Bounce ChargesRs.500
Retained Processing FeeRs.220
Fixed Interest rate28.4% p.a.

KreditBee पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

KreditBee Personal Loan Online Apply

KreditBee से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर KreditBee एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा

  • प्ले स्टोर से KreditBee एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
  • पर्सनल लोन अप्लाई पर क्लिक करें
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड संबंधित जानकारी को दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी से सत्यापित करें
  • EKyc के माध्यम से अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें
  • अपनी सेल्फी लेकर एड्रेस तथा पर्सनल जानकारी को भरे
  • दी गई जानकारी के अनुसार आपको लोन अप्रूवल के लिए मैसेज दिखाई देगा
  • लोन को अप्रूव करें एवं लोन की राशि बैंक में हस्तांतरित करने के लिए बैंक की जानकारी भरे
  • इस प्रकार KreditBee पर्सनल लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी

इसके अलावा, दोस्तों, बिजनेस लोन भी यहां उपलब्ध है। आप ₹10000 से लेकर ₹4 लाख तक का लोन ले सकते हैं और लोन वापस करने का समय 7 महीने से लेकर 24 महीने तक होता है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और बिजनेस से संबंधित प्रूफ की आवश्यकता होगी। इन डॉक्यूमेंट्स के साथ आप यह लोन ले सकते हैं।

Note : –  यदि आप अपना KreditBee ऋण चुकाने में असमर्थ हैं और आपको 36% प्रति वर्ष का जुर्माना भुगतना पड़ रहा है। उसे स्थिति में किस्त बाउंस होने पर आप 180 दिनों के अंदर लोन राशिफल लगाई गई पेनल्टी रद्द कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to Refer & Earn with KreditBee Loan App

क्रेडिट के माध्यम से आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते हैं जिसमें आपको किसी व्यक्ति को इस एप्लीकेशन के बारे में बताते हुए रेफरल लिंक भेजना होगी उसे लिंक के माध्यम से कोई क्रेडिट भी एप्लीकेशन में रजिस्टर करता है तो आपको ₹75 का रेफरल कमीशन प्राप्त होगा जिसे Refer & Earn कहा जाता है।

यह रिवॉर्ड पॉइंट की तरह काम करता है जिसमें आपको अनलिमिटेड पॉइंट्स मिलते हैं जैसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं यह कुछ ऐसे काम करता है, 

  • Refer 1 = Earn ₹75
  • Refer 5 = Earn ₹375
  • Refer 10 = Earn ₹750

जब आप किसी एक व्यक्ति को रेफर करते हैं तो आपको 75 रुपए मिलते हैं वही आप पांच व्यक्ति को रेफर करते हैं तो आपको 375 मिलेंगे और यदि आप 10 व्यक्ति को रेफर करते हैं तो आपको 750 रुपए दिए जाते हैं जिसे आप सीधे अपने बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं । इसके अलावा, आप दो तरीके से इन पॉइंट्स को रिडीम कर सकते हैं जिसमें पहले तरीका यह है कि आप इन क्रेडिट का इस्तेमाल आपके प्रोसेसिंग फीस और लोन को काम काम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन 24 कैरेट गोल्ड भी खरीद सकते हैं जैसे सीधे क्रेडिट भी एप्लीकेशन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

KreditBee Personal Loan FAQ’s

क्रेडिटबी रेफेर और अर्न प्रोग्राम में कितना रिवॉर्ड मिलता है?

KreditBee ऐप रेफेर करने पर आपको 75 रुपये मिलते है और वही आपका फ्रेंड जो आपके द्वारा भेजी गई लिंक से क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेता है उसे भी 75 रुपये मिलेंगे।

क्रेडिटबी पर्सनल लोन की किस्त न भरने पर कितनी पेनल्टी लगती है?

अगर आप समय पर KreditBee लोन की किस्त नहीं भरते है तो 500 रुपये की पेनल्टी लगाई जाती है।

क्रेडिटबी में अननुएलिज़ेड फिक्स्ड रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना है?

क्रेडिटबी में वार्षिक का 28.4% अननुएलिज़ेड फिक्स्ड रेट ऑफ इंटरेस्ट लगता है।

KreditBee For Contact Helpline And Support

080-44292555 / 080-68534555

1 thought on “KreditBee App से घर बैठे लोन कैसे ले? Apply Personal Loan Online”

Leave a Comment