धनी पर्सनल लोन कैसे लें? | Dhani Personal Loan in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Dhani Personal loan से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। धनी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे तत्काल पर्सनल लोन तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि धनी पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, तो आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में इंडियाबुल्स धनी (Indiabulls dhani) से संबंधित उन सभी कारकों पर चर्चा की गई है , जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।

Dhani personal Loan : धनी पर्सनल लोन

Dhani personal Loan

धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले इंडियाबुल्स कन्ज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।) के द्वारा आप 13.99% प्रति वर्ष से प्रारंभ होने वाली ब्याज दर (Interest rate) पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया बुल्स धनी (Indiabulls dhani) आपको 1,000 रुपए से 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान कर सकते हैं तथा धनी लोन के भुगतान के लिए आपको 3 महीने से 24 महीने तक की लोन अवधि (Loan tenure) प्रदान करता है। आप गूगल प्ले स्टोर से धनी एप डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं। धनी लोन डिटेल्स तालिका में नीचे निम्नलिखित दी गई है :

Dhani Personal Loan Details in Hindi

लोन का नामधनी पर्सनल लोन
इंटरेस्ट रेट13.99% प्रति वर्ष से प्रारंभ
लोन की अवधि3 महीने से 24 महीने तक
लोन की राशि1,000 रुपए से 15 लाख रुपए तक
प्रोसेसिंग फीस3% से प्रारंभ
ऑफिसियल वेबसाइटdhaniloansandservices.com

Dhani personal loan interest rate

इस लोन (Dhani personal loan) की ब्याज दर (Interest rate) 13.99% प्रति वर्ष से प्रारंभ होती है। धनी लोन पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे आवेदक का क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, नौकरी प्रोफाइल , लोन चुकौती इतिहास (अगर हो तो) आदि। अगर आप का ब्याज दर पर इंडियाबुल्स पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना आवश्यक है।

धनी इंडियाबुल्स पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

इंडियाबुल्स धनी (Indiabulls dhani) पर्सनल लोन के द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्सनल लोन की विशेषताएं तथा लाभ निम्नलिखित है :

  • ऋण की राशि (loan amount) : इंडियाबुल्स धनी 1500000 रुपए तक का  पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • आकर्षक ब्याज दर : धनी आपको 13.99% प्रति वर्ष से प्रारंभ होने वाली आकर्षक ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • लचीली पुनर्भुगतान अवधि : इंडिया बुल्स आपको 3 महीने से 24 महीने तक की लचीली अवधि प्रदान करता है जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन चुका सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं : धनी एप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or security) देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया : आप धनी एप से बहुत आसानी से dhani personal loan application के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। धनिया अब आपको एक सरल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जिसे बहुत आसानी से समझा जा सकता है और नेविगेट किया जा सकता है।
  • जीरो प्रीपेमेंट शुल्क : आप अपने 20 हजार रुपए तक के लोन को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्री-क्लोज कर सकते हैं।
  • सबसे तेज मंजूरी और वितरण : धनी पर्सनल लोन कुछ ही मिनटों में स्वीकार कर लिया जाता है और ऋण राशि (loan amount) आपके खाते में डाल दी जाती है।

Indiabulls dhani personal loan Eligibility

इंडियाबुल्स धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिएगए पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा :

  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • पेशा : वेतन भोगी और स्वरोजगार (Salaried and self employed) दोनों व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • नागरिकता : जो व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन करता है वह भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

Dhani personal loan documents required

धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप को न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि नीचे दिए गए हैं :

  • केवाईसी दस्तावेज (Know your customer documents) : आधार कार्ड तथा पैन कार्ड।
  • पते का सबूत : उपयोगिता बिल(3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज आदि।
  • बैंक डिटेल्स।

धनी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

धनी पर्सनल लोन आवेदन (Dhani personal loan Apply) करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :

  • अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर ओपन करें और धनी एप (Dhani app) इंस्टॉल करें।
  • डाउनलोड होने के बाद,धनी एप ऑपन‌ करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • 4 डिजिट पासवर्ड दर्ज करें जो आपको याद रहे।
  • फिर आपको दस्तावेज चुनने के लिए कहा जाएगा, आप पैन कार्ड चुने पता पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • आपके फोन नंबर दर्ज करने पर आपके पास एक ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई होने के बाद आप धनी एप से लॉगइन हो जाएंगे।
  • अब Available credit limit: Apply now पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लोन की डिटेल्स ओपन हो जाएगी, उसे पढ़ें और Continue पर क्लिक कर दें।
  • फिर आप का पैन कार्ड नंबर और अपने व्यक्तिगत नंबर दर्ज करें।
  • आपकी प्रोफाइल के आधार पर आपको ऋण राशि (Loan amount) दिखाई जाएगी कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें।
  • अपने बैंक की डिटेल्स दर्ज करें और Continue पर क्लिक कर दें।
  • इसी प्रकार से आपका धनी पर्सनल लोन आवेदन पूरा हो जाएगा और आपके ऋण की राशि (Loan amount) आपके बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ेHDFC Business Loan : एचडीएफसी बिजनेस लोन कैसे ले?

Dhani Personal loan customer care number

आप धनी पर्सनल लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर या ईमेल के माध्यम से धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

  • Dhani loan : 0124-6165722
  • Dhani credit line : 022-67737800
  • Email id : support@dhani.com

1 thought on “धनी पर्सनल लोन कैसे लें? | Dhani Personal Loan in Hindi”

Leave a Comment